मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बिहार ने बुधवार के पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर प्रकोष्ठ के नेताओं ने शुक्ला रोड की मैना गली में वंचित समुदाय के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पाले खान ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव का जो विजन है पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार। इसमें पढ़ाई एक मुख्य मुद्दा है। पार्टी सुप्रीमो के जन्मदिन के मौके पर वंचित समुदाय के बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरण करके शिक्षा की ज्योति जलाने का प्रयास किया गया है। मौके पर महानगर राजद के अध्यक्ष राइन शाहिद इकबाल मुन्ना, अमीर हसन, मोहम्मद हबीब हुसैन, मोहम्मद इमरान समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...