पटना, मार्च 20 -- बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून एक बार फिर चर्चा में है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर करने की बात कही तो कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने ऐलान कर दिया कि उनके दल सरकार बनी तो इस कानून को समाप्त कर दिया जाएगा। इस बीच मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सदा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने राजद के विधायक सर्वजीत कुमार पर शराब के धंधे में लिप्त होने का आरोप लगाया है। कहा है कि राजद के कई नेता कारोबार कर रहे हैं। सरकार उन पर कार्रवाई करेगी। वर्ष 2016 से बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। रत्नेश सदा के इस बयान से सियासी हलचल मच सकती है। मंत्री रत्नेश सदा बिहार विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने आए थे। पत्रकारों ने उनसे राजद एमएलए सर्वजीत कुमार को...