पटना, अक्टूबर 13 -- मोहनियां से राजद की निवर्तमान विधायक संगीता कुमारी, कांग्रेस के बिक्रम से निवर्तमान विधायक सिद्धार्थ सौरभ और मुख्य आयकर आयुक्त रहे सुजीत कुमार भाजपा में शामिल हुए। सीतामढ़ी के जदयू से पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू की भी भाजपा में घर वापसी हुई है। इन तीनों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में सदस्यता दिलाई। मालूम हो कि सुनील कुमार पूर्व मंत्री हैं। वर्ष 2019 में वह भाजपा छोड़कर जदयू से लोकसभा चुनाव लड़े थे। आयकर आयुक्त रहे सुजीत कुमार गौड़ाबौराम की विधायक स्वर्णा सिंह के पति हैं। इस बार उनके चुनाव लड़े की चर्चा है। इस मौके पर डॉ. जायसवाल ने कहा कि एक-दो दिनों में राजद और कांग्रेस के आधा दर्जन विधायक भाजपा में शामिल होंगे। पूरे बिहार में जो माहौल है, उससे साफ है कि बिहार में फिर से ए...