हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 9 -- राजद के डेढ़ दर्जन से अधिक सीटिंग विधायकों का टिकट कट सकता है। जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में पार्टी इस रणनीति पर गंभीरता से काम कर रही है। वहीं कुछ मौजूदा विधायकों का क्षेत्र बदला जा सकता है तो कई की सीटें सहयोगी दलों के हिस्से में जा सकती हैं। कयासों की मानें तो हारे हुए उम्मीदवारों में से भी दर्जनभर से अधिक दावेदारों के बदले जाने की चर्चा है। पिछले साल एनडीए सरकार के विश्वासमत के दौरान पार्टी के पांच विधायक पाला बदलकर सरकार के साथ हो लिए थे। इनमें शिवहर के विधायक चेतन आनंद, भभुआ के विधायक भरत बिंद, सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, मोहनियां विधायक संगीता कुमारी और मोकामा विधायक नीलम देवी थीं। नवादा की विधायक विभा देवी और रजौली के विधायक प्रकाश वीर भी बगाावती तेवर अपनाते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है। यह भी...