पटना, जून 2 -- तेज प्रताप यादव के राजद में जयचंद वाले आरोप पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने तेजस्वी से पूछा कि तेज प्रताप यादव किसे जयचंद बता रहे हैं जो लालू परिवार के बीच दरार डाल रहा है। इस पर तेजस्वी यादव ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने जो निर्णय लिया है वह पार्टी की भलाई के लिए है। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोलकाता से पटना पहुंचे। वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से उन्होंने बात की। कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बहुत अनुभवी नेता हैं। पार्टी की भलाई, बिहार की भलाई की उनकी समझ सबसे अच्छी है। उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। उनका निर्णय आ गया है। तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित करने का फैसला उनका है। उन्होंने कहा कि उनके निर्णय के आग...