पटना, अक्टूबर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा और उम्मीदवारों के चयन के लिए राजद ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया है। इंडिया गठबंधन में दूसरे दलों से सीटों के बंटवारा में भी लालू प्रसाद ही अंतिम निर्णय लेंगे। शुक्रवार को राजद संसदीय दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड में चली ढाई घंटे तक चली बैठक में पार्टी नेताओं ने तेजस्वी सरकार बनाने का संकल्प भी लिया। सबसे पहले राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने की। बैठक में आगामी बिहार चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की गई। उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव ...