पटना, जुलाई 4 -- राष्ट्रीय जनता दल(राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को पटना में आयोजित की गयी। बैठक में सर्व सम्मति से तय हुआ कि चुनाव को लेकर कोई भी फैसला लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ही लेंगे। पार्टी की ओर से दोनों नेताओं को अधिकृत कर दिया। शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग में इस पर चर्चा को अंतिम रूप मोहर लगेगी। मीटिंग में लालू यादव के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा की गयी। शुक्रवार को हुई बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और विदेश नीति से संबंधित प्रस्ताव पेश किए गए। बैठक में राजद नेताओं ने भाजपा पर हमला बोला। ये सभी प्रस्ताव शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पारित होगी। राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होटल मौर्य में हुई। बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़...