पटना, दिसम्बर 12 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने आरोप लगाया है कि राजद में बुजुर्ग नेताओं का कोई सम्मान नहीं है। बुजुर्गों को हाशिए पर धकेल दिया जाता है और उनकी एक नहीं सुनी जाती। श्री मिश्र ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी अनुभवी नेता हैं। उन्होंने बिहार की सियासत को दशकों तक करीब से देखा है। उनके अनुभव का लाभ पार्टी को उठाना चाहिए, लेकिन राजद में सिर्फ चापलूसों की सुनी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...