पटना, सितम्बर 22 -- राजद अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने गीता और भगवान श्रीकृष्ण की कसम खाते हुए कहा है कि वो आरजेडी में दोबारा वापस नहीं जाएंगे। उन्होंने माता-पिता और पार्टी पॉलिटिक्स को अलग-अलग रखने की बात करते हुए कहा है कि कोई बुलाएगा तो भी नहीं जाएंगे। उन्होंने एक बार फिर जनशक्ति जनता दल से ही चुनाव लड़ने की बात दोहराई।गीता और कृष्ण की कसम खाता हूं, राजद में दोबारा नहीं जाऊंगा तेज प्रताप यादव ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, "जब आप घर वापसी कर देंगे, तो जनता का दुख-सुख कैसे सुनेंगे। घर में कोई नेता नहीं बैठता है। घर में व्यक्तिगत संबंध हैं। पारिवारिक संबंध हैं। माता-पिता हैं, लेकिन वो अलग हैं।" तेज प्रताप ने आगे कहा- "आरजेडी में तो हम नहीं ही जाएंगे। हम गीता का कसम खाते हैं, कृष्ण...