पटना, जून 23 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को ट्वीट कर राजद और लालू प्रसाद पर निशाना साधा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद 13वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। राजद में पिछड़े, अति पिछड़े, दलित, महादलित एवं सवर्ण समाज की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ लालू प्रसाद और उनके परिवार की आवश्यकता है। उपमुख्यमंत्री ने कटाक्ष किया है कि राजतंत्र स्थापित करने के लिए राजद को शुभकामनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...