हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 25 -- राजद में आज से तेजस्वी युग की औपचारिक शुरुआत हो सकती है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को होने वाली बैठक में इसकी घोषणा होगी। इसमें तेजस्वी यादव के पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा पर मुहर लग सकती है। पिछले साल राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी गठन के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह पहली बैठक है। पटना के एक होटल में होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ ही सभी प्रदेश इकाइयों के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य भाग लेंगे। बैठक का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद करेंगे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का स्वास्थ्य दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है। उनकी सार्वजनिक गतिविधियां नगण्य हो गई हैं। ...