पूर्णिया, जून 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता डॉ. आलोक राज ने बयान जारी कर कहा कि बिहार के कुछ पदाधिकारी अपने पद का उपयोग संवैधानिक व्यवस्था के तहत नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक पार्टी विशेष के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। ऐसे पदाधिकारी को सोचना चाहिए कि वह किसी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि वह पदाधिकारी है। भारतीय संविधान के प्रति उनकी निष्ठा एवं कर्तव्य होनी चाहिए। ना कि किसी पार्टी के प्रति और ना ही किसी नेता के प्रति। जो भी पदाधिकारी इस तरह का कार्य करने का काम कर रहे हैं। ऐसे पदाधिकारी को चिन्हित करने का काम राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा। ऐसे पदाधिकारी को यह ज्ञात होना चाहिए कि सरकार आती जाती रहती है। आज किसी दल की सरकार है। कल किसी और दल का सरकार होगा। ...