मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- कांटी/बोचहां/गायघाट, हिटी। राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल का मुजफ्फरपुर आने पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। कांटी में पूर्व मंत्री सह विधायक इसराइल मंसूरी के नेतृत्व में निजी कार्यालय पर में मंगनीलाल को सिक्के से तौलकर चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया। वहीं गायघाट में एक लाइन होटल के पास युवा नेता डॉ. चंदन यादव एवं प्रदेश महासचिव आदर्श सिंह ने उनका स्वागत किया। बोचहां के केवटसा में आदर्श सिंह राजा के नेतृत्व में भी स्वागत कार्यक्रम हुआ। कांटी में इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर मतदाताओं के साथ धोखा व छल हो रहा है। इतनी जल्दीबाजी में मतदाता पुनरीक्षण संभव नहीं है। यह गरीब, पिछड़ों को मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश है। मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, बोचहां ...