जहानाबाद, नवम्बर 4 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव परमहंस राय ने पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ मंगलवार को जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से संपर्क साधा। उन्होंने बिहार में बदलाव के लिए अपने नेता तेजस्वी यादव के संकल्प से लोगों को अवगत कराया और कहा कि महागठबंधन के राजद प्रत्याशी राहुल कुमार क्षेत्र के विकास के लिए सदैव सजग रहेंगे। मांदिल, बेलदारीचक, महादेव बिगहा, सलेमपुर योगाविगहा, कल्डी समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में वे गए। उन्होंने कहा कि जनता 20 साल की भ्रष्ट सरकार, अत्यधिक महंगाई, बेरोजगारी और पलायन से गुस्से में हैं। जनता बिहार सरकार को उखाड़ फेंककर बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व वाली सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है। कांग्रेस पार्टी के संजय कुमार, यादव महासभा के जिलाध...