छपरा, नवम्बर 4 -- दरियापुर। परसा विधानसभा क्षेत्र की राजद प्रत्याशी डॉ करिश्मा राय ने कई गांवों का दौरा का अपने जनता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने अकबरपुर, शीतलपुर कोठी, सुमेरपट्टी, पोझी, सैदपुर, मठिया सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया।कई गांवों की महिलाओं ने करिश्मा को अपनी बेटी व बहन की तरह साड़ी भेंट की। महिलाओं ने अपार समर्थन देते हुए कहा कि इस बार क्षेत्र की बेटी को ही वोट करेंगे। दौरा के दौरान जहां तहां समर्थकों की काफी भीड़ लगी रही जिसमें महिलाओं की संख्या सबसे अधिक थी। राजद प्रत्याशी करिश्मा ने कहा कि उम्मीद से ज्यादा उन्हें समर्थन मिल रहा है। जनता भय,भ्रष्टाचार को मिटाने और तेजस्वी को सीएम बनाने को आतुर दिख रही है। उन्होंने कहा कि मैं अपने दादाजी भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व दारोगा प्रसाद के सपने को साकार करने आई हूं। व...