भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। टाउन हॉल में रविवार को भाजपा की ओर से आयोजित संत शिरोमणि कबीर दास जयंती सह पान (तांती) सम्मान समारोह के दौरान बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राजद के लोगों को 'मंथरा' बताते हुए पान (तांती) समाज को उनसे सावधान रहने की अपील की। अपने संबोधन में विधायक शैलेंद्र ने कहा कि राजद के लोग पान (तांती) समाज के लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद आरक्षण के मुद्दे पर पान (तांती) समाज के बीच फूट डालने का प्रयास कर रही है, इसलिए उनके बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। पीरपैंती विधायक ललन पासवान ने कहा कि अगर पान (तांती) समाज की वापस ली गई आरक्षण को कोई वापस कर सकता है तो वह केवल मोदी सरकार है। समाज से केंद्र और राज्य सरकार पर भरोसा रख...