बांका, मार्च 20 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। राजद जिला कार्यालय में बुधवार को पंचायती राज प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया इस अवसर पर पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की बिहार की विधि व्यवस्था पूरी तरह फेल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की। कहा कि हर हाल में पूर्वांचल के 10 जिलों के सभी विधानसभा सीटों पर राजद का परचम लहराना है। मौके पर कार्यकर्ताओं को जिले के सभी विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने एवं तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया। जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर ने कहा कि जीत का परचम लहराने के लिए संगठन को धारदार बनाने की जरूरत है। मौके पर सेवा निव...