मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। 'वोटर अधिकार यात्रा को लेकर शनिवार को जिला राजद की जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने की। बैठक में विशेष रूप से पार्टी के जिला संगठन प्रभारी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन भी शामिल हुए। मौके पर कार्यकर्ताओं ने यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि यात्रा में इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित महागठबंधन के शीर्ष नेता शामिल होंगे। यात्रा 27 अगस्त को दरभंगा से चलकर मुजफ्फरपुर के गायघाट स्थित पुरानी चौक पहुंचेगी। वहां से बेरुआ होते हुए शाम चार बजे जीरोमाइल, मकसूदपुर, रामपुर हाट होते हुए सीतामढ़ी में प्रवेश कर जाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा वोट के अधिकार से वंचित क...