गोपालगंज, सितम्बर 25 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजद ने जिला के सभी 2373 मतदान केंद्रों पर अपने नये बीएलए 2 की नियुक्ति कर दी है। बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में राजद के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह और प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने बताया कि सभी नये बीएलए 2 की सूची निर्वाचन विभाग को सौंप दी गई है। सभी सभी नवनियुक्त बीएलए 2 के प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। जिसमें 25 सितंबर को बरौली विधानसभा, 27 सितंबर को बैकुंठपुर, हथुआ व भोरे विधानसभा और 28 सितंबर को गोपालगंज व कुचायकोट विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे सभी बीएलए 2 को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मतदान पूर्व से लेकर मतगणना तक की तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...