पटना, नवम्बर 6 -- राजद ने सत्ताधारी दल पर प्रशासन का सहयोग लेने का आरोप लगाया है। साथ ही दावा किया है कि महागठबंधन के पक्ष में 1977 वाली लहर चल रही है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि लोगों में बदलाव के लिए जबरदस्त उत्साह है। जाति, वर्ग और धर्म से ऊपर उठकर लोगों ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट दिया है। राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि मतदान के दौरान प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया गया। मतदाताओं को बूथ पर जाने से रोका गया। अकारण मतदान केन्द्रों पर लाठियां चलाई गईं। दलित, अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक बहुल बूथों पर मतदान प्रक्रिया को जान-बूझकर धीमा किया गया। राघोपुर और दानापुर जैसे विधानसभा क्षेत्रों में नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई, जिससे बड़ी संख्या में मतदाता अपने बूथ...