पटना, अप्रैल 29 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद ने वैश्य समाज को हमेशा मान-सम्मान दिया है। आप लोगों से जो विश्वास का रिश्ता बना है, उसको और मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि आप लोग एक साथ मिलकर हमें मौका दीजिए, हम आपको नया बिहार बनाकर देंगे। भयमुक्त वातावरण देने का कार्य करेंगे। मंगलवार को राजद प्रदेश कार्यालय में राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित दानवीर भामाशाह जयंती पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार व्यवसायियों के खिलाफ काम कर रही है। टैक्स के नाम पर आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं, हत्या, लूट, अपराध और अत्याचार की घटनाओं के कारण व्यापारियों में भय व्याप्त है। उन्होंने इसके खिलाफ संकल्पित होकर मजबूती के साथ लड़ाई में साथ खड़े होने का आह्वान किया। कहा कि आप एक कदम साथ देंगे तो हम चार कदम...