मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राजद ने वैशाली सांसद वीणा देवी की उम्र पर सवाल उठाया है। राजद का आरोप है कि सांसद ने शपथ पत्र में अपनी वास्तविक उम्र कम दिखाई है। छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने यह आरोप लगाते हुए इसकी जानकारी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को दी है। साथ ही सांसद वीणा देवी द्वारा गायघाट विधानसभा से वर्ष 2010 और 2015 के चुनाव में दिए गए शपथ पत्र की प्रति भेजी है। राजद नेता ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत करने की बात कही। अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वीणा देवी ने वर्ष 2010 में गायघाट विस से चुनाव लड़ा था। तब उन्होंने नामांकन फॉर्म में अपनी उम्र 43 साल अंकित किया था। फिर 2015 में भी गायघाट से नामांकन किया, जिसमें उम्र 48 वर्ष बताया। वह चुनाव हार गयी। इसके बाद उन्होंने 2019 में व...