भागलपुर, मई 5 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा भागलपुर दौरे पर हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सर्किट हाउस में विमर्श बैठक की और बूथ स्तर तक संगठन के कार्यों की समीक्षा की। बैठक उन्होंने कहा कि बिहार में राजद विनाश गाथा लिखता रहा है। सत्ता मिलते हैं सारे पद परिवार को मिल जाता है। राज्य में अपराध, भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच जा रहा था। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की गाथा लिख रहा है। नीतीश कुमार ने जंगल राज से मुक्ति दिलाकर बिहार को जिस तरह से संवारा है उनकी कोई सानी नहीं है। बैठक में सांसद अजय मंडल, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, डॉ. विजय सिंह, अर्जुन साह, प्रदेश महासचिव शुभानंद मुकेश, राजनीतिक सलाहकार सूडडू साईं आदि मौजू...