पटना, नवम्बर 20 -- राजद ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले 10 मंत्रियों के नाम जारी किये हैं, जो राजनीतिक परिवार से जुड़े हैं। गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इन मंत्रियों के नाम के साथ पार्टी ने तंज कसा है। राजद ने कहा है कि ये सभी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेकर बिहार की राजनीति से परिवारवाद को समाप्त कर नया बिहार का निर्माण करेंगे। जिन मंत्रियों के नाम जारी किए गए हैं, उनमें सम्राट चौधरी, संतोष कुमार सुमन, दीपक प्रकाश, श्रेयसी सिंह, रमा निषाद, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, सुनील कुमार और नितिन नवीन शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...