गया, नवम्बर 4 -- राजद ने मुसलमानों को ठगा, नहीं दी भागीदारी: संजीव श्याम सिंह गुरुआ, एक संवाददाता पूर्व विधान पार्षद व गुरुआ से जन सुराज के प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह ने कहा है कि राजद ने मुसलमानों को ठगा है। उन्हें उचित भागीदारी नहीं दी गई। 143 सीट पर चुनाव लड़ने वाले राजद ने 52 यादवों को टिकट दिया है। जबकि मात्र 12 अल्पसंख्यक उम्मीदवार बनाए गए हैं। संजीव श्याम सिंह मंगलवार को गुरुआ की सोलरा पंचायत में जन संपर्क कर रहे थे। सोमवार को उन्होंने परैया, पंडित बिगहा, खुशडीहरा, पुनाकला, बैगोबर,मोदी, कमलदा आदि गांवों और टोलों का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि जनता का समर्थन मिल रहा है। लोगों को पता चल गया है किस प्रकार राजद और एनडीए ने आम जनता को ठगा है। ऐसे में जन सुराज एक ऐसी पार्टी है जो आपके आने वाले भविष्य के हिसाब से काम कर रही है। गुरुआ मे...