लखीसराय, जुलाई 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार पचना रोड मोड़ स्थित धर्मशाला में शुक्रवार को राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव लक्ष्मण कुमार साहू के अध्यक्षता एवं नगर अध्यक्ष श्रवण पटेल के संचालन में पार्टी कार्यकर्ता की बैठक हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिलाध्यक्ष कालीचरण दास एवं उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी उर्फ प्रेम सागर यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान सभी कार्यकर्ता को पूरी तरीके से सजग एवं सक्रिय रहने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि हमसभी जिले के सभी प्रखंड के साथ लखीसराय, सूर्यगढ़ा व बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र में लगातार मतदाता सूची पुनरीक्षण का अवलोकन व समीक्षा करते हुए सही मतदाता का नाम सूची यथावत रखने में लगे हुए हैं। हमलोग विशेष रूप से कम पढ़े लिखे व भोले भाले मतदाता को उनके मताधिकार ...