पटना, नवम्बर 11 -- प्रदेश राजद कार्यालय में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद और देश के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनाई गई। प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद कवि, लेखक, पत्रकार, महान स्वतंत्रता सेनानी, महान देशभक्त तथा प्रसिद्ध शिक्षाविद थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम शिक्षामंत्री के रूप में उन्होंने शिक्षा में धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को प्रतिष्ठित किया और देश की एकता एवं अखंडता की हिमायत की। वे भारत विभाजन के प्रबल विरोधी थे। मौके पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी, राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, विधान पार्षद मुन्नी देवी रजक, मधु मंजरी, प्रो. नवल किशोर यादव, उत्पल वल्लभ, चित्तरंजन गगन, भाई अरुण कुमार, मुकुंद सिंह, निर्भय अम्बेदकर,...