पटना, सितम्बर 15 -- अपनी मांगों के समर्थन में पटना की सड़कों पर उतरे दारोगा अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की राजद ने निंदा की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा और अरुण कुमार यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि दारोगा अभ्यर्थियों को पुलिस-प्रशासन ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कहा कि इस सरकार में जब भी कोई छात्र, युवा, किसान या संविदा कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में सड़क पर उतरते हैं तो उनपर लाठीचार्ज किया जाता है। लाठी-डंडों के बल पर आंदोलन को कुचलने की कोशिश की जाती है। ऐसा लग रहा है मानों जदयू-भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को लाठीतंत्र में तब्दील कर दिया है। हद तो यह कि पुलिस-प्रशासन ने तिरंगा का भी सम्मान नहीं किया। प्रदर्शनकारियों के हाथों से तिरंगा लगे डंडे को छीनकर पिटाई की गई। चुनाव में वोट की चोट से बिहार की जनता इस सरकार को स...