पटना, नवम्बर 25 -- राजद ने विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। बीते दिनों राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ आलानेताओं की हुई बैठक के बाद पार्टी ने यह निर्णय लिया है। समीक्षा बैठक आज यानि 26 नवम्बर से शुरू होगी, जो चार दिसम्बर तक चलेगी। पहले दिन मगध प्रमंडल के पार्टी नेताओं और प्रत्याशियों के साथ बैठक होगी। पार्टी नेताओं के अनुसार समीक्षा बैठक को दो चरणों में बांटा गया है। पहले चरण की बैठक 26 नवंबर से चार दिसम्बर तक चलेगी। इसमें उन प्रत्याशियों से बातचीत होगी, जिनकी सीटों पर पहले चरण में मतदान हुआ था। वहीं दूसरे चरण की बैठक पांच से नौ दिसंबर तक होगी। इनमें उम्मीदवारों से मतदान पैटर्न, बूथ लेवल रिपोर्ट, संगठन की भूमिका, सहयोगी दलों का प्रदर्शन और उम्मीदवार चयन जैसे विषयों पर विस्तृत रूप से फीडबैक लिया जाए...