पटना, अक्टूबर 12 -- महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का औपचारिक एलान भले ही नहीं हुआ हो, लेकिन राजद ने अपने हिस्से की 135 से अधिक विधानसभा क्षेत्र चिह्नित कर लिए हैं। पार्टी ने अब तक 110 से अधिक दावेदारों को फोन कर सिंबल लेने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। खासकर वैसी सीटें जिस पर राजद को छोड़ किसी और दल ने दावेदारी नहीं की है, वहां उम्मीदवारों को वोटर लिस्ट की सत्यापित कॉपी बनाने को कहा गया है ताकि आजकल में उनको सिंबल दिया जा सके। पार्टी नेताओं के अनुसार राजद इस बार कम से कम 135 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। हालांकि, पार्टी ने 137 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी है। लेकिन घटक दलों के लिए पार्टी अधिकतम एक-दो सीटों की कुर्बानी दे सकती है। पार्टी 2020 के चुनाव में 144 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। इसमें से 75 सीटों पर पार्टी को जीत हासिल...