पटना, नवम्बर 27 -- राजद विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर प्रमंडलवार समीक्षा कर रहा है। गुरुवार को भी राजद के प्रदेश मुख्यालय पर सारण प्रमंडल के सभी हारे-जीते सभी राजद प्रत्याशियों को बुलाया गया। उनसे हार की वजहों की लिखित रिपोर्ट ली गई। इस दौरान गहन विचार विमर्श किया गया। प्रत्याशियों ने अपना-अपना फीडबैक राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल की अध्यक्षता वाली समीक्षा समिति के सामने रखा। समीक्षा समिति में राजद के शीर्ष पदाधिकारी शामिल हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को पूर्णिया प्रमंडल के विधानसभा चुनाव में राजद के प्रत्याशियों के साथ बैठक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...