पटना, अगस्त 7 -- राजद ने एसटीईटी कराने की मांग करने वाले शिक्षक अभ्यथियों पर पुलिस लाठीचार्ज की निंदा की है। राजद प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद और प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि अपराधियों पर लाठी चलाने में पुलिस प्रशासन के हाथ कांपते हैं, लेकिन शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी चलाने में गौरवान्वित हो रहे हैं। अपनी मांग पर जब छात्र-युवा सड़क पर उतरते हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जाती हैं। इसके पहले भी 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों और सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग कर रहे छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...