पटना, नवम्बर 8 -- राजद ने चुनाव आयोग से ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद प्रो. मनोज झा ने इस बाबत चुनाव आयोग को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि ईवीएम स्ट्रांग रूम की बिजली आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो रही है। कई स्थानों पर ईवीएम स्ट्रांग रूम में संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही हैं, जो सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं है। इसलिए आयोग को अविलंब स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और पुख्ता करनी चाहिए। पार्टी ने सभी स्ट्रांग रूम में 24 घंटे सीसीटीवी से ही इंट्री सुनिश्चित करने की मांग की है। उसका फुटेज भी रखने को कहा गया है, ताकि उसे बाद में देखा जा सके। सभी निकास द्वार पर सुरक्षा मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया है। पार्टी ने कहा है कि लोकतंत्र में चुनाव महत्वपूर्ण है और इसमें निष्प...