गिरडीह, मई 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड के फरार अभियुक्त शिव नारायण सिंह उर्फ बंम भोला सिंह को बेंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे शनिवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। हत्यारोपी शिवनारायण उर्फ बंम भोला सिंह देवरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर का रहनेवाला है। बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सदल बल पुलिस ने छापा मारकर इस कांड के अंतिम बचे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बतला दें कि आरोपी भोला सिंह पांच साल पूर्व हुई राजद नेता की हत्या के बाद से फरार चल रहा था। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 187/2020 की धारा 147, 148,149, 342, 379, 307, 302, भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट 1959 से जुड़ा हुआ है। इस मामले में शिवनारायण उर्फ बंम भोला सिंह को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था लेकिन उन्हों...