जहानाबाद, मई 13 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। राजद के वरिष्ठ नेता मखदुमपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पार्षद रामाधार यादव का मंगलवार को 70 वर्ष से अधिक उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। उनका पार्थिव शरीर मखदुमपुर प्रखंड राजद कार्यालय लाया गया, जहां पार्टी के झंडे से सम्मानित कर कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक सुदय यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार, कई वरिष्ठ राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। उनके निधन पर पूर्व मंत्री कृष्ण चंदन वर्मा ने उन्हें एक सच्चा जननेता बताया, जो सदैव समाज की भलाई के लिए समर्पित रहे। कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष डॉ. संजय यादव ने उन्हें एक निष्ठावान और संवेदनशील नेता बताते हुए कहा कि उनका योगदान हमेशा ...