मुंगेर, सितम्बर 10 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमण उर्फ राजू यादव ने पूर्व रेलवे, कोलकाता के एजीएम एसपी सिंह के जमालपुर आगमन पर 13 सूत्री मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा, तथा बताया कि एशिया का पहला रेल कारखाना जमालपुर आज उपेक्षा का शिकार है, जिसे नई गति देने की अत्यंत ही जरूरी है। उन्होंने एजीएम से कारखाने को निर्माण कारखाना का दर्जा देने, वर्कलोड बढ़ाने, वर्षों से उत्तीर्ण एक्ट अप्रेंटिस छात्रों को नौकरी देने और डीजल शेड को पूर्णरूपेण इलेक्ट्रिक शेड में बदलने की मांग की, इसके अलावा जमालपुर में रेल विश्वविद्यालय की स्थापना, रेलवे अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दर्जा, छोटी पुल की जगह नया पुल निर्माण और शहर में सड़कों का चौड़ीकरण करने, दौलतपुर एवं सफिया सराय में नए हॉल्ट, मुंगेर-खगड़िया- बेगूसराय...