बिहारशरीफ, मई 18 -- राजद नेता प्रधानमंत्री से जवान की पत्नी को नौकरी देने की करेंगे मांग फोटो : राजद नेता : बिंद के उतरथु गांव में जवान के परिजन से बातचीत करते राजद नेता पूर्व विधायक सतीश कुमार व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। रविवार को राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक सतीश कुमार उतरथु गांव पहुंचकर जवान के परिजन से मिले। उन्हें सांत्वना दिया। जवान सिकंदर राउत के तैलीय चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक ने कहा कि राजद का पूरा परिवार इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिजन के साथ है। जवान के दो छोटे छोटे बच्चे व वृद्ध पिता हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भेजकर शहीद सिकंदर की पत्नी को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी देने की गुहार लगाएंगे। उन्होंने स्थानीय विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार से सोइवा-कथराही...