कटिहार, जुलाई 5 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि राजद नेता सह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर धर्मी पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और कई अहम मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना पूरी तरह से विफल हो चुकी है। ग्रामीणों को आज भी पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है, जबकि संबंधित जनप्रतिनिधि पूरी तरह से मौन हैं। संजीव कृष्णन ने विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों की स्थिति को लेकर भी गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार रसोइया बहनों से मात्र 1655 रूपए मासिक वेतन में मजदूरी करा रही है, जो अत्यंत ही अमानवीय है। उन्होंने इसे सरकार द्वारा मानवीय संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ ब...