अररिया, जून 13 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। शहर की विभिन्न समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई. आयुष अग्रवाल ने अनुमंडल पदाधिकारी रंजित कुमार रंजन से शिष्टाचार मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ई. आयुष अग्रवाल ने बताया कि शहर में निर्माण कार्य अनियोजित एवं अव्यवस्थित ढंग से हो रहा है, जिससे एक ओर जहां सरकार को राजस्व की हानि हो रही है, वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों को आए दिन अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि शहर के समुचित विकास हेतु एक मास्टर प्लान के तहत ही विकास कार्यों की रूपरेखा तय की जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...