बिहारशरीफ, मई 30 -- अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड अमावां गांव निवासी तीन युवकों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गयी थी। शुक्रवार को राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव देवेन्द्र प्रसाद उर्फ देबु सिंह ने मृत युवकों के परिजनों से मिलकर शोक जताया। उन्होंने हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए सभी परिवारों को 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि भी दी। उन्होंने कहा कि मानव जीवन अनमोल होता हे। किसी युवा की असमय मृत्यु पूरे समाज के लिए क्षति होती है। पार्टी व प्रशासन से पीड़ित परिवारों को हरसभंव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर उपेन्द्र पांडेय, अशोक पांडेय, सोनू कुमार, जगदीश बिंद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...