मुंगेर, फरवरी 3 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने रविवार को मुंगेर नगर-निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या- 1, 2 और 03 में पदयात्रा की तथा लोगों का हालचाल पूछ। इस क्रम में उन्होंने जनता को राजद नेता तेजस्वी यादव के ऐतिहासिक एलान की जानकारी दी। श्री यादव ने इस पदयात्रा में भारी संख्या में मौजूद महिलाओं को राजद के माई-बहिन मान योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और तेजस्वी यादव के संदेश को उन पहुंचाया तक। उन्होंने कहा कि, यदि बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 में आप राजद को वोट देकर सत्ता में लाती हैं, तो तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनते ही 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर माह 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही, दिव्यांग जनों, वृद्ध जनों और विध...