गया, अगस्त 7 -- बोधगया विधानसभा क्षेत्र में राजद नेता सुनील कुमार ने फतेहपुर में कहा कि पिछले छह माह से वे 275 गांवों का भ्रमण कर जनता से जुड़े हैं। यदि जनता उन्हें विधायक बनाती है तो उनका वेतन भी जनता के नाम रहेगा। सुनील कुमार ने बताया कि वे सेवा भाव से चुनाव मैदान में उतरे हैं और शिक्षा-रोजगार जैसी बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने बीजेपी और जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि ये केवल बेरोजगारी हटाने के वादे करते हैं लेकिन समाधान नहीं बताते। वहीं राजद विकास में विश्वास रखती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...