कटिहार, अक्टूबर 4 -- कटिहार, युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह मनिहारी मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने शुक्रवार को सदर विधानसभा के हसनगंज प्रखंड अंतर्गत कालसर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति लोगों के साथ संवाद किया। इस दौरान राजद के कई नेता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ अनुसूचित जाति जनजाति समाज के कई प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस दौरान युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह मनिहारी मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति लोगों के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ-साथ महागठबंधन के नीति और सिद्धांतों से सभी को अवगत कराया। मौके पर राजद नेता राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने कहा कि केंद्र में 11 साल से भाजपा की सरकार है और बिहार में भी एनडीए की...