पलामू, अक्टूबर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पाटन थाना क्षेत्र के उतारी गांव में 22 सितंबर के सुबह में राजद नेता जयशंकर ठाकुर की हत्या मामले में पाटन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उतारी गांव निवासी विनोद सिंह, उसका पुत्र संतोष कुमार सिंह और एक भतीजा शामिल हैं।एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि जयशंकर ठाकुर उनसे दो लाख 40 हजार रूपये लिए थे जो मांगने के बाद पैसे वापस नहीं कर रहे थे। इसी रंजिश में उन्होंने 22 सितंबर के सुबह में खेत पर निकले जयशंकर ठाकुर की हत्या कर फरार हो गया।उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर की सुबह खेत से जयशंकर ठाकुर का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमआरएमसीएच मेदिनीनगर भेजा था। जहां ड...