पलामू, सितम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पाटन थाना क्षेत्र के उतारी गांव में सोमवार को 56 वर्षीय राजद नेता जयशंकर ठाकुर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत से बरामद किया गया था। सूचना पाने के बाद पाटन थाना पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। मंगलवार के दिन में मेदिनीनगर एमआरएमसीएच के तीन सदस्य डॉक्टर टीम डॉक्टर सत्य रंजन गिरि, डॉक्टर उदय सिंह एवं डॉक्टर आरके रंजन ने शव को गहनता से देखने के बाद मौत सस्पेक्ट होने के कारण उसे रांची रिम्स पोस्टमार्टम के लिए रेफर कर दिया है। डॉक्टर आरके रंजन ने बताया कि बॉडी केमिकल से जला हुआ पाया गया एवं शरीर पर कहीं इंजरी का पता नहीं चल रहा है। मौत सस्पेक्ट होने के कारण उसे पोस्टमार्टम के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। राष्ट्रीय जनता दल ओबीसी प्रकोष्ट के ज...