बक्सर, जून 13 -- पेज पांच के लिए --- दूसरा दिन 48 घंटे के बाद भी चर्चित गोलीकांड मामले में सुराग नहीं प्राथमिकी दर्ज नहीं होने से कारणों पर से पर्दा नहीं उठा रहा ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। बगेन गोला थाना के बराढ़ी पुल के पास बुधवार की देर रात बहन के यहां से अपने गांव बाइक से जा रहे राजद नेता ददन आजाद को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने के मामले में दूसरे दिन भी एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी। इसके लिए पुलिस शुक्रवार को पूरे दिन घायल राजद नेता के परिजनों से संपर्क करती रही। परिजनक थाने पर पहुंच कर आवेदन देने की भी बात कहते रहे। लेकिन देर शाम तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। परिजनों का कहना था कि अभी घायल ददन आजाद का पटना में इलाज हो रहा हैं। मौका मिलते ही थाने पर पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देंगे। वहीं पुलिस ने पहले इस मामले में...