जहानाबाद, फरवरी 15 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष, पूर्व जिला पार्षद एवं 20 सूत्री के पूर्व सदस्य रामाशीष मांझी का आकस्मिक निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते हीं राजद परिवार में शोक की लहर फैल गई। निधन के उपरांत उनका पार्थिव शरीर कारगिल चौक स्थित पार्टी कार्यालय लाया गया जहां राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विधायक कुमार कृष्ण मोहन ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रामाशीष मांझी लंबे समय तक जनप्रतिनिधि के पद पर रहे और अपने पंचायत से लेकर प्रखंड एवं जिले के दलित, पिछड़े एवं गरीब-गुरबे लोगों के प्रति समर्पित भाव से उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर प्रयासरत रहते थे। वे नेक दिल इंसान थे। प्रवक्ता डॉ शशिरंजन ने कहा कि वे हमेशा पार्टी के कार्यो में समर्पित रहते ...