हाजीपुर, सितम्बर 24 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर के मीरमपुर गांव निवासी पूर्व राजद नेता राज कुमार राय उर्फ आल्हा राय के बीते दिनों राजेंद्र नगर में गोली मारकर हत्या के कई दिन बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने रूस्तमपुर में कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। कैंडल मार्च में प्रखंड के विभिन्न गांव से लोग एवं स्थानीय सैकड़ों लोग शामिल हुए। रुस्तमपुर के वार्ड 15 स्थित सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उसके बाद रुस्तमपुर वार्ड नंबर 15 से रुस्तमपुर घाट बजरंग बली मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में मौजूद लोगों ने कहा कि घटना के 12 दिन बीतने के बाद ही पुलिस के द्वारा बदम...