गिरडीह, सितम्बर 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। राजद नेता एवं उनके बेटे समेत अन्य छह-सात लोगों के विरूद्ध मुफस्सिल थाना में एफआइआर दर्ज कर ली गई है। यह प्राथमिकी बीएनएस डीएवी स्कूल में गलत नीयत से घुसकर कार्य बाधित करने एवं कर्मियों से गाली-गलौज व मारपीट से संबंधित है। प्राथमिकी स्कूल के भौतिक विज्ञान के शिक्षक नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा निवासी कांतिलाल देशमुख की शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी में राजद नेता शहबाज अहमद, पुत्र अहमद हसन रजा एवं छह-सात अन्य को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। एफआइआर में क्या है: शिक्षक कांतिलाल देशमुख ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 01 सितंबर को साढ़े ग्यारह बजे नगर थाना क्षेत्र के बुलाकी रोड निवासी छात्रा के अभिभावक शहबाज अहमद ने गलत नीयत से अपनी दो चारपहिया वाहन से स्कूल के मुख्य द...