मुंगेर, फरवरी 17 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर रविवार को जिला राजद की ओर से कई गांवों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माई बहिन मान योजना, अंतर्गत सभी महिलाओं को उनके खाते में 25 सौ रुपये प्रति माह देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्ध दिव्यांग, विधवा, वृद्धजन पेंशन धारियों को सम्मान जनक 15 सौ रुपए प्रत्येक माह करने, सभी बिजली उपभोक्ताओं को 200 सौ यूनिट बिजली फ्री देने सहित बेरोजगारों को रोजगार एवं सरकारी नौकरियां तथा अन्य लाभकारी योजनाओं से संबंधित संकल्प की जानकारी दी गई। कार्यक्रम मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत करहरिया पश्चिम, करहरिया दक्षिणी पंचायत के महादलित टोला मुरला मुसहरी, कल्याणपुर,मंडल टोला,एवं सदर प्रखंड के नौवागढ़ी दक्षिणी...